जब मां बज्रेश्वरी के मंदिर में प्रशासन से भिड़ गए UP के श्रद्धालु, जानिए क्या रही वजह

Tuesday, Mar 17, 2020 - 03:40 PM (IST)

कांगड़ा: कोरोना वायरस को लेकर जारी एडवायजरी के बाद मंगलवार को जैसे ही प्रशासन ने माता बज्रेश्वरी मंदिर के कपाट दोपहर 11 बजे श्रद्धालुओं के लिए बंद किए तो उत्तर प्रदेश से माता के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं ने हो-हल्ला मचाना शुरू दिया। श्रद्धालु माता बज्रेश्वरी के जयकारे लगाने लगे और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भी रोष जताने लगे। उनका कहना था कि वे लाखों रुपए खर्च कर यहां आए हंै तथा प्रशासन द्वारा ऐसा करने से उनकी आस्था को ठेस पहुंची है। प्रशासन का यह निर्णय गलत है।

प्रशासन ने बाहर से करवाए माता के दर्शन

इसके बाद एसडीएम व डीएसपी कांगड़ा ने फोर्स के साथ उन्हें हटाना शुरू कर दिया, जिसके बाद वे और भड़क गए। वे किसी की भी बात मानने को तैयार नही थे। लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद जब कोई रास्ता नहीं निकला तो प्रशासन ने मंदिर के कपाट के बाहर खड़े सैकड़ों श्रद्धालुओं को कपाट खोलकर बाहर से माता के दर्शनों के लिए भेजा और साथ-साथ ही कपाट बंद कर दिए।

Vijay