बाबा बालक नाथ के भक्तों दर्शन करने के लिए करना पडे़गा इंतजार

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 03:32 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : उतरी भारत के प्रसिद्व सिद्व पीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्व के कपाट आठ जून को नहीं खोले गए और बाबा के भक्तों को अभी कुछ समय के लिए बाबा के दर्शन करने के लिए इंतजार करना पडे़गा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमीरपुर जिला प्रशासन ने बाबा बालकनाथ मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया है। मंदिर न्याय चेयरमैन एवं जिला दंडाधिकारी हरिकेश मीणा के अनुसार भाषा विभाग की गाइडलाइन आने के बाद ही बाबा बालकनाथ मंदिर के कपाट को खोले जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि बाबा बालकनाथ मंदिर में मौजूदा स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद ही मंदिर के कपाटों को खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि बाबा के दरबार में लाखों की तादाद में श्रद्वालु पहुंचते है इसलिए प्रशासन भी मंदिर को खोलने से पहले पूरी तरह से तैयारी कर रहा है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में बाबा बालक नाथ दियोटसिद्व परिसर में सरायं को क्वारंटाइन सेंटर बनाया हुआ है जिसमें बाहरी राज्यों से आए हुए दर्जनों लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसी के चलते मंदिर परिसर सहित सरायं को पूरी तरह से सेनीटाइज किया जाएगा और भाषा विभाग की गाइडलाइन मिलने के बाद ही मंदिर को खोला जाएगा। जिसकी प्रशासन शीघ्र सूचना देगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News