पंच भीष्म मेलों में भी मंदिरों में नहीं आ रहे श्रद्धालु

Saturday, Nov 28, 2020 - 11:25 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में पंच भीष्म के दिनों में भी यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है। कोरोना वायरस के साए में पंच भीष्म का महत्व ज्वालामुखी मंदिर में फीका नजर आ रहा है। इन दिनों में यात्रियों की खासी संख्या देव स्थलों में उमड़ती थी, परंतु कोरोना वायरस के बढ़ते हिमाचल प्रदेश में प्रभाव और प्रदेश के 4 जिलों में लगाए गए नाइट कर्फ्यू की वजह से श्रद्धालुओं ने हिमाचल प्रदेश का रुख करना बंद कर दिया है व मंदिर सूने-सूने नजर आ रहे हैं। वहीं सहायक मंदिर आयुक्त एवं एच.डी. में ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने कहा कि पंच भीष्म के दिनों के लिए मंदिर न्यास ज्वालामुखी में यात्रियों की सुविधा के लिए स्थानीय लोगों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

prashant sharma