Kangra: 18000 श्रद्धालुओं ने परिवार सहित किए मां ज्वाला के दर्शन
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 12:08 PM (IST)
ज्वालामुखी: शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में रविवार छुट्टी वाले दिन लगभग 18000 श्रद्धालुओं ने परिवार सहित मां के दर्शन किए। मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर प्रबंध किए हुए थे। मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि यात्रियों को परिक्रमा मार्ग से ले जाकर मंदिर तक पहुंचाया गया और सुविधापूर्वक दर्शन करवाए गए। यात्रियों की सुविधा के लिए लंगर की व्यवस्था की हुई थी। बाजार में आज रौनक रही। यात्रियों ने कन्या पूजन कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।