यातायात कर्मियों से भिड़े श्रद्धालु, लोगों ने जमकर की धुनाई

Friday, Jul 20, 2018 - 07:33 PM (IST)

ज्वालामुखी: शुक्रवार को ज्वालामुखी बस अड्डे के पास यातायात कर्मियों से भिड़े श्रद्धालुओं की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर डाली। हुआ यूं कि ज्वालामुखी बस अड्डे के पास  यातायात पुलिस के कर्मचारी नाका लगाकर गाडिय़ों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान हरियाणा के श्रद्धालु युवकों ने यातायात पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी कर डाली। उसके बाद देखते ही देखते श्रद्धालु आपे से बाहर होकर यातायात पुलिस कर्मचारी से भिड़ गए, जिसे देखकर आसपास के दुकानदारों ने पुलिस के साथ इस कद्र व्यवहार करने पर उन श्रद्धालुओं की जमकर धुनाई कर डाली।


बस अड्डे के पास मच गई अफरा-तफरी
इस दौरान कुछ समय के लिए बस अड्डे के पास अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों से अलग किया। इसके बाद उक्त श्रद्धालु युवकों को पुलिस थाने ले जाया गया, वहां पर उन्होंने सबसे माफी मांगी। इस दौरान पुलिस ने माफीनामा लेकर उनको छोड़ दिया।

Vijay