पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने केक काटकर मनाई मां नैना देवी की जयंती

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 11:03 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने केक काटकर मां नैना देवी की जयंती मनाई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जमकर मां की भेंटे गाई और भांगड़ा भी डाला। हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में आज माता जी की जयंती प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जहां पर पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए, वहीं अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। हालांकि इस बार मंदिर के अंदर मंदिर प्रशासन के आदेशों के मुताबिक केक काटने पर मनाही थी, लेकिन श्रद्धालुओं ने मंदिर से बाहर केक काटकर माता की जयंती मनाई। श्रद्धालुओं ने माता जी को विशेष प्रकार के कई भोग लगाए और इस जयंती के उपलक्ष्य पर माताजी की मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से भी भक्तों के द्वारा सजाया गया था। माता जी की जयंती को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने हवन पूजा यज्ञ किया और सुख समृद्धि की कामना की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News