मां चिंतपूर्णी के दरबार में श्रद्धालु ने चढ़ाया 3 किलो चांदी का छत्र

Friday, Apr 20, 2018 - 01:39 AM (IST)

चिंतपूर्णी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में वीरवार को पंजाब के एक श्रद्धालु ने मां के दरबार में चांदी का छत्र चढ़ाया। मंदिर में चढ़ाया गया यह छत्र 3 किलो 380 ग्राम का है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख के करीब बताई गई। मंदिर में छत्र चढ़ाने वाले श्रद्धालु ने अपना नाम गुप्त रखा है और मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालु को उनके चढ़ाए गए छत्र की रसीद दे दी गई है। श्रद्धालु द्वारा मन्नत पूरी होने पर यह चांदी का छत्र मां के चरणों मे अर्पित किया गया है। चिंतपूर्णी मंदिर में इससे पहले भी मां के सोने-चांदी के छत्र, मुकुट व अन्य चीजें दान के रूप में भक्त चढ़ाते रहते हैं और इसके अलावा और कई दान संबंधी कार्य करते रहते हैं। मंदिर अधिकारी प्रेम लाल शर्मा ने बताया कि पंजाब के एक श्रद्धालु द्वारा मंदिर में चांदी का छत्र चढ़ाया गया है।

Vijay