पंजाब से बाबा बालक नाथ मंदिर आया श्रद्धालु 200 फुट गहरी खाई में गिरा, रीढ़ की हड्डी टूटी

Sunday, Oct 06, 2019 - 04:54 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में दर्शनों के लिए पंजाब से आया एक श्रद्धालु शनिवार रात को पहाड़ी से गिर गया। इस हादसे में उसकी रीड़ की हड्डी टूट गई है। जानकारी के अनुसार शशिपाल तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर दियोटसिद्ध मंदिर के समीप बने बकरा स्थल के पास शनिवार रात को लगभग 11 बजे के करीब खड़ा था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पहाड़ी से लगभग 200 फुट नीचे गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर न्यास प्रशासन मौके पर पहुंचा तथा दमकल व गृह रक्षकों को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही गृह रक्षक बंसीलाल की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची व दमकल विभाग की मदद से खाई में गिरे श्रद्धालु को रैस्क्यू कर बाहर निकाला। उधर, मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल ने बताया कि घायल श्रद्धालु को बड़सर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मंदिर न्यास प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता श्रद्धालु की जाएगी। वहीं एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने घायल श्रद्धालु को 5 हजार रुपए की फौरी राहत दी है।

Vijay