मां नयना के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, 15 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 09:21 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में रविवार के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नयनादेवी के दर्शन किए। रविवार को छुट्टी होने के कारण लगभग 15000 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पहुंचकर माथा टेका तथा अपनी और अपने परिवार की सुख-शांति की कामना की। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में नयनादेवी पहुंंचे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के द्वार सुबह 4 बजे ही खोल दिए गए थे, जिसके चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पर भी नियंत्रण बना रहा और लाइनों में श्रद्धालुओं को मां के दर्शन करवाए गए। 

PunjabKesari, Devotee in Temple Image

भीड़ को देखते हुए सैक्टर नंबर-4 व 5 में श्रद्धालुओं के जत्थों को कुछ समय के लिए रोका भी गया था ताकि मंदिर में ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो। मंदिर न्यास के अधीक्षक अश्विनी कुमार ने मंदिर में बिना मास्क के आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क वितरित किए। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि मास्क लगाकर ही श्रद्धालुओं को मां के दरबार में भेजें, ताकि सुरक्षा बनी रहे। अश्विनी कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास ने सुबह से ही सुरक्षा कर्मियों को जगह-जगह तैनात कर दिया था, ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से मां के दर्शन हो सकें। मंदिर सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के इंचार्ज परमजीत का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु होमगार्ड के जवानों ने पूरी तरह से मोर्चा संभालते हुए भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News