अष्टमी के दिन 8 हजार श्रद्धालुओं ने किए मां नयनादेवी के दर्शन

Tuesday, Apr 20, 2021 - 11:05 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में करीब 8000 श्रद्धालुओं ने अष्टमी पूजन किया और अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। हालांकि अष्टमी के दिन भी श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षा से कम रही। कोविड-19 महामारी के चलते श्रद्धालु कम संख्या में माता के दरबार में पहुंच रहे हैं, जबकि समीपवर्ती राज्यों में लॉकडाऊन और रात्रि कर्फ्यू का भी खासा असर नवरात्रों पर पड़ा है, जिसके चलते स्थानीय व्यापारी वर्ग और दुकानदार काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

अभी तक चैत्र नवरात्रों के दौरान लगभग 60,000 श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे हैं। मंदिर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक न्यास को 44,70,871 रुपए नकद तथा 86 ग्राम 900 मिली ग्राम सोना, 5 किलो 830 ग्राम चांदी, 7 यूएस डॉलर, 20 न्यूजीलैंड डॉलर, 175 यूएई दिराम व 21 रयाल चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हंै। मेला अधिकारी सुभाष गौतम ने बताया कि प्रबंध सभी चौकस हैं। न्यास हर सुविधा का ध्यान रख रहा है। मेले के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है, किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है और बिजली, पानी तथा सफाई का प्रबंध भी सराहनीय है।

Content Writer

Vijay