मां नयनादेवी के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, इतने हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 05:14 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में रविवार के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी रहा। जानकारी के अनुसार लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और अपने घर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मंदिर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता जी के दर्शनों के लिए भेजा गया। हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते यह भी सुनिश्चित किया गया कि श्रद्धालु मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करें।

मंदिर न्यास के अध्यक्ष तुलसीराम ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।हालांकि ठंड का मौसम है उसके बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचे और श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता जी के दर्शन करवाए गए। इस मौके पर होमगार्ड के जवानों द्वारा श्रद्धालुओं को जगह-जगह रोका गया और लाइनों में भेजकर माता जी के दर्शन करवाए गए। इसके अलावा आज बाजार में भी खूब रौनक देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने खूब खरीदारी भी की जिस कारण दुकानदारों को भी काफी लाभ हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News