मां ज्वाला के दरबार में आस्था का सैलाब, 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए पवित्र ज्याेतियाें के दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 08:45 PM (IST)

ज्वालामुखी (जोशी): राज्य में मंदिर खुलने के उपरांत ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। मंदिर खुलने के बाद पहले रविवार को भारी भीड़ उमड़ी व लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की अखंड ज्योतियों के दर्शन किए। मंदिर अधिकारी निर्मल सिंह जरियाल ने बताया कि यात्रियों की भीड़ के दृष्टिगत सभी प्रबंध किए गए हैं और मंदिर पहुंचने वाले यात्रियों को सरकारी निर्देशों के तहत दर्शनों की इजाजत दी जा रही है। हालांकि मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध है। पुजारी सौरभ शर्मा का कहना है कि मंदिर खुलने से न केवल शहर की रौनक लौट रही है बल्कि मंदिर से जुड़े लोगों का व्यवसाय भी दोबारा पटरी पर आने लगा है।
PunjabKesari, Jawalamukhi Temple Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News