हिमाचल के देवेंद्र ने जीता राष्ट्रीय एमटीबी साइकिलिंग चैलेंज इवैंट 2020 का खिताब

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2020 - 10:23 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): लद्दाख पुलिस, यूनियन टैरिटरी लेह-लद्दाख और लद्दाख पर्यटन विकास और लद्दाख साइकिलिंग एसोसिएशन के सौजन्य से राष्ट्रीय एमटीबी साइकिलिंग चैलेंज इवैंट-2020 का आयोजन लद्दाख में किया गया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के देवेंद्र पहले स्थान पर आए हैं जबकि हिमाचल के ही शिवेन दूसरे व लद्दाख के सोनम नोरबू तीसरे स्थान पर रहे हैं। देवेंद्र और शिवेन ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंतिम चरण में पिछडऩे के बाद लाहौल के शिवेन को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। शिवेन को अपनी ही टीम के सदस्य देवेंद्र से कड़ी टक्कर मिली। अंतिम राऊंड में वह दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मैडल मिला।

छोटे से जिला लाहौल-स्पीति से संबंध रखने वाले शिवेन के इस मुकाम तक पहुंचने पर लाहौल-स्पीति साइकिलिंग एसोसिएशन में खुशी का माहौल है और शिवेन को बधाई दी है। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी राहुल रोहेल ने बताया कि शिवेन की सफलता के बाद लाहौल-स्पीति का युवा वर्ग काफी उत्साहित है और साइकिङ्क्षलग को एडवैंचर स्पोर्ट्स के साथ इसे करियर भी बनाया जा सकता है। वहीं पर्यावरण सुरक्षा बनाए रखने में भी साइकिल एक बेहतर विकल्प है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News