ज्वालामुखी में विधायक रमेश ध्वाला और DC कांगड़ा ने किया विकास कार्य का निरीक्षण (Video)

Sunday, Feb 25, 2018 - 05:40 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज): ज्वालामुखी में विधायक रमेश ध्वाला, डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने कहा कि मंदिर न्यास सहित यहां हुए अन्य विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। विकास कार्यों में की गई कथित अनियमितताओं में दोषी पाए जाने पर सभी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। अधिकारीयों के साथ ज्वालामुखी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि इस मंदिर में साल में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। ज्वालामुखी एक धार्मिक स्थल है, यहां के विधायक होने के नाते इसका सौंदर्यकारण किया जाए। इसमें एशियन विकास बैंक परियोजना का कार्य चल रहा है। इसके तहत सड़कें, पार्किग. कोम्निटी हाल भी बन रहा है। 


ज्वालामुखी नगर परिषद के पास लगभग 13-14 करोड़ रुपए पढ़े हुए हैं। मंदिर को और सुंदर बनाने के लिए नए पार्क बनाए जाएं, जिससे लोगों को रोजगार दिया जा सकता है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के लिए पानी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अस्पताल बस स्टैंड में बनाया था। डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि ध्वाला व सभी अधिकारीयों के साथ विकास कार्यों का दौरा किया। जिसमें मंदिर न्यास के द्वारा के विकास कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमें स्थानीय विधायक के अस्पताल और सबडिवीजन की जमीन का स्थानांतरित का मुद्दा सामने आया, जिसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा।