शिमला के विकास के लिए BJP का दृष्टि पत्र जारी, पहाड़ों की रानी को संवारने का वायदा

Wednesday, Nov 01, 2017 - 05:40 PM (IST)

शिमला (विकास): शिमला के विकास के लिए बीेजेपी ने 29 अक्टूबर को अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया था, लेकिन बुधवार को आज 68 विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार ने भी अपने-अपने क्षेत्रों का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज ने भी आज शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 बिंदुओं वाला अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया।


शिमला के लिए जारी इस दृष्टि पत्र में शिमला शहर अमृत योजना और स्मार्ट सिटी मिशन की राशि का सदुपयोग करना, शिमला के लिए नई जल आपूर्ति योजना लाना ताकि यहां के लोगों को स्वच्छ जल मिल सके, सीवरेज केंद्रों का आधुनिकीकरण, सीवरेज सेस व पानी के बिल को कम करना, समिति क्षेत्र में सार्वजनिक इंडोर स्टेडियम खोलना, हर वार्ड में पार्किंग निर्माण, ट्रैफिक प्रबंधन प्लान, मनोरंजन पार्क एवम जिम खोलना, श्रमिक सरायों, रेंन बसेरों का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबो के लिए आवास बनाना, स्ट्रीट लाइट, एवम जीएसटी की प्रक्रिया का सरलीकरण बनाना जैसी योजनाओं को शामिल किया गया है।