महिला के लिए देवदूत बनी पुलिस, उफनती रावी के बीच से रेस्क्यू (Watch Video)

Monday, Jul 23, 2018 - 11:47 AM (IST)

चंबा: चंबा जिला के गेहरा गांव के छो के पास चंबा पुलिस की एसआईयू की टीम ने अपनी जान को जोखिम में डाल रावी नदी के दूसरी तरफ पहाड़ी में फंसी एक महिला की करीब 1 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जान बचाई।


बताया जा रहा है कि नदी के दूसरी तरफ लोग महिला को फंसा देख रहे थे तभी वहां से पुलिस की एसआईयू टीम की नजर पड़ी उन्होंने तुरंत अपनी जान को जोखिम में डाल नदी के तेज बहाव को पार कर इस महिला को सुरक्षित दूसरे छोर पर पहुंचाया। फिलहाल उन्होंने इस महिला को गेहरा पुलिस के हवाले कर दिया है और पुलिस इस जांच में जुटी कि आखिर यह महिला दूसरी तरफ कैसे फंसी। 


रेस्क्यू के दौरान टीम के दो जवान नदी को पार कर महिला के पास पहुंचे। बाकी के  लोगों ने रावी में एक सुरक्षा चेन बनाई ताकि अगर रेस्क्यू के दौरान नदी के बहाव में कोई बह जाता है तो उसे तुरंत बचा लिया जाए।


करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने महिला को सुरक्षित बचाया।


पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका ने बताया कि महिला रावी नदी के पार फंसी हुई थी जिसे पुलिस की एसआईयू  की टीम ने रेस्क्यू करके बचाया है और उस महिला से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिरी वह दूसरी तरफ कैसी गई और वह कहां की रहने वाली है।  

 


 

Ekta