देवभूमि के इन जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश की चेतावनी जारी

Tuesday, Apr 04, 2017 - 03:22 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): देवभूमि के लोगों को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है। राज्य के 5 से 6 जिलों में तेज आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम केंद्र शिमला के मुताबिक अगले 48 घंटों में राज्य के लगभग सभी इलाकों  शिमला, सोलन, मंडी, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में जोरदार बारिश होगी। हालांकि अप्रैल का महीना शुरू होने के साथ ही पहाड़ भी तपने लगे हैं। इन दिनों राज्य में सबसे ज्यादा तापमान ऊना जिला में रिकॉर्ड किया गया है। यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री का आंकड़ा पार कर चुका है। अगले 48 घंटों में इन 6 में भारी ओलावृष्टि से लोगों को थोड़ा संभलकर रहने की सलाह भी दी है।