देवभूमि के इस बेटे के बचपन का सपना हुआ पूरा, जल्द Youtube पर लांच होगा Song
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 04:36 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर के प्रसिद्ध उड़ान थिएटर के सदस्य नवीन सोनी के बचपन का सपना पूरा हो गया है। बिलासपुर से संबंध रखने वाले नवीन सोनी रंगकर्मी और हास्य कलाकार है। वह चंबा के गायक उजाला डोगरा के गाने 'मेरी यादें' में बतौर लीड अभिनेता शूटिंग कर अपनी एक्टिंग कर रहे हैं। यह गाना अगस्त महीने में यूट्यूब पर रिलीज होगा। इस गाने की शूटिंग शिमला की खूबसूरत वादियों में हुई है। खास बात यह है कि इस गाने का निर्देशन बिलासपुर के अंकुर ने किया है।
बचपन से ही था अभिनय और गायकी का शौक
नवीन को बचपन से ही अभिनय और गायकी का शौक था। नवीन ने कहा कि वह इस गाने को लेकर काफी खुश हैं। गानें की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह गाना यूटयूब पर लांच हो जाएगा। नवीन बिलासपुर के प्रसिद्व उड़ान थियेटर के सदस्य हैं। बिलासपुर के प्रसिद्व ग्रुप उड़ान थियेटर ने बहुत से कलाकार दिए हैं जिन्होंने बॉलीवुड मूवी में भी काम किया है हैं। उन्होंने बताया कि वह न केवल बिलासपुर बल्कि अन्य राज्यों सहित शिमला के गेयटी थियेटर में भी कई बार अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह बिलासपुर के सुप्रसिद्व मोहणा नाटक, खालिद की खाला आदि नाटकों में भी काम कर चुके हैं। मोहणा पर बनी डाक्यूमेंटरी में भी नवीन काम कर चुके हैंं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वह इस वीडियो एल्बम मैं किनौर की दिव्या नेगी के साथ अभिनय कर रहे हैं।