देवभूमि की बेटी ने हासिल की कामयाबी, सेना में बनी लेफ्टिनेंट

Wednesday, May 09, 2018 - 10:39 AM (IST)

हमीरपुर: देवभूमि की बेटियों ने साबित कर दिखाया है कि अगर हौसला और प्रोत्साहन मिले तो वे पीछे रहने वाली नहीं हैं। प्रदेश में ऐसी बेटियों की उपलब्धि की फेहरिस्त तो लंबी है, लेकिन हाल ही में कई बेटियों ने अपने बुलंद हौसलों के कारण मंजिल हासिल की है। ऐसी ही एक और बेटी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। हमीरपुर की पंचायत अग्घार की रहने वाली शिखा की इस कामयाबी से क्षेत्र में खुशी की लहर है।


वह 2018 में लखनऊ में परीक्षा पास कर लेफ्टिनेंट बनी है। शिखा के पिता बलवीर सिंह सेना से सूबेदार के रैंक से सेवानिवृत्त हुए हैं। वहीं, माता वीना देवी गृहिणी और भाई विकास इंजीनियर है। शिखा ने अपनी 8वीं तक की पढ़ाई राजकीय माध्यमिक पाठशाला नाहलवीं से की। इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई भोटा के निजी स्कूल और इसके बाद शिखा ने मिलिट्री अस्पताल जालंधर से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई खत्म होने के बाद उसने गुड़गांव के एक अस्पताल में बतौर नर्स अपनी सेवाएं भी दी। उसने अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय माता-पिता को दिया है। 

Ekta