अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में आएंगे देव बालूनाग

Sunday, Jan 22, 2017 - 02:19 AM (IST)

मंडी: 25 फरवरी से 3 मार्च तक मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में इस बार देव बालूनाग शिकरत करने आ सकते हैं। यह पहला मौका होगा जब देव बालूनाग शिवरात्रि महोत्सव में शिकरत करेंगे। बता दें कि देव बालूनाग का स्थान मंडी और कुल्लू जिलों की सीमाओं पर है और इन दोनों ही जिलों के लोगों की देव बालूनाग के प्रति अटूट आस्था है। इस बात की जानकारी सर्व देवता समिति एवं कारदार संघ के प्रधान शिवापाल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि देव बालूनाग को शिवरात्रि महोत्सव में आमंत्रित करने पर विचार चल रहा है। शिवपाल शर्मा ने बताया कि देव समाज से जुड़े लोगों में संस्कृति सदन के निर्माण को लेकर भारी उत्साह है।

कारदारों के मानदेय में हो 10 प्रतिशत की बढ़ौतरी 
इस दौरान देव समाज से जुड़े कारदारों ने सरकार से इन्हें दिए जाने वाले मानदेय में दस प्रतिशत की बढ़ौतरी करने की मांग भी उठाई है। देवता समिति का कहना है कि कारदारों को जो मानदेय दिया जा रहा है वह काफी कम है इसलिए इसमें दस प्रतिशत का इजाफा होना चाहिए।