किशन कपूर और पवन काजल को 10 तक देना होगा प्रचार खर्च का ब्यौरा

Wednesday, May 08, 2019 - 09:17 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा-चम्बा लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को अब 10 मई को नामांकन से लेकर अब तक हुए चुनाव प्रचार के समूचे खर्च का ब्यौरा निर्वाचन विभाग के व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। जिला व्यय निगरानी कमेटी 10 मई को दूसरे चरण में कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सभी 11 उम्मीदवारों के प्रचार खर्च का निरीक्षण करेगी।

ऐसे में अभी तक अपने चुनाव प्रचार खर्च का पूरा ब्यौरा न देने वाले भाजपा उम्मीदवार किशन कपूर और कांग्रेस उम्मीदवार पवन काजल को 10 मई को अपने प्रचार खर्च के रजिस्टर व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे। दीगर है कि व्यय निगरानी कमेटी ने दोनों प्रत्याशियों को अपने प्रचार खर्च का दैनिक विवरण प्रस्तुत न करने पर नोटिस जारी किए थे। जिला व्यय समिति के नोडल अधिकारी और ए.डी.सी. कांगड़ा राघव शर्मा ने कहा कि दोनों उम्मीदवारों से 9 मई तक होने वाले प्रचार खर्च की जानकारी 10 मई तक देने को कहा गया है।




 

Ekta