कांगड़ा में बेसहारा पशुओं को मिलेगा ठिकाना : वीरेंद्र कंवर

Sunday, Sep 06, 2020 - 10:41 AM (IST)

कांगड़ा (अविनाश): कांगड़ा व साथ लगती दर्जनों पंचायतों में बेसहारा घूम रहे पशुओं के लिए जल्द ही गौसैंक्चूरी का निर्माण किया जाएगा। यह बात पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति, एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष कोमल शर्मा के साथ कांगड़ा विश्राम गृह के नीचे मनूणी खड्ड के पास नगर परिषद की खाली पड़ी 100 कनाल भूमि पर गौसैंक्चूयरी बनाने हेतू जगह का चयन किया। उन्होंने मौके पर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन विजय वर्मा, एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा, विकास खंड अधिकारी चंद्रवीर व अन्य संबंधित विभागों को जल्द से जल्द इस चयनित भूमि को समतल करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि नप की लगभग 100 कनाल भूमि पर लगभग 700 बेसहारा पशुओं को रहने के लिए ठिकाना मिलेगा और साथ ही सरकार उनके चारे इत्यादि का भी प्रबंध करेगी। उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी व बीडीओ कांगड़ा को अतिशीघ्र इस सारे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस गौसैंक्चूरी में चौकीदारों को रहने के लिए कमरों का निर्माण करने के साथ-साथ चारा रखने के लिए भी शैड बनाया जाएगा। इसके साथ ही बेसहारा पशुओं को बांधने के लिए बड़े-बड़े शैड बनाने का भी प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रपोजल है कि पशुओं के गोबर से प्राकृतिक खाद बनाने के साथ-साथ गौमूत्र को भी औषधीय प्रयोग में उपयोग किया जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पूरे प्रदेश में जगह-जगह गौसेंक्चूरी का निर्माण किया जाए और सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं से जनता को निजात मिल सके।

Jinesh Kumar