वन स्टॉप सैंटर कुल्लू बेसहारा और प्रताड़ित महिलाओं के लिए बना सहारा(Video)

Saturday, Jan 12, 2019 - 01:12 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर) : कुल्लू में मुसीबत के समय प्रताड़ित महिलाओं को अब दर-दर की ठोकरें खानी नहीं पड़ेगी। दरअसल कुल्लू के उपायुक्त यूनुस ने ढालपुर में वन स्टॉप सैंटर का शुभारंभ किया है। वन स्टॉप सैंटर की खासियत यह है कि अगर कोई भी महिला दुष्कर्म, दहेज या घरेलू हिंसा से प्रताड़ित होती है तो उसे यहां रहने की सुविधा दी जाएगी। वहीं महिला के लिए मेडिकल तथा कानूनी सहायता का भी विभाग द्वारा मुफ्त में प्रावधान किया जाएगा। सेंटर में महिला को तब तक रहने की सुविधा दी जाएगी जब तक महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग द्वारा उसके पुनर्वास व रोजगार की उचित व्यवस्था नहीं की जाती है। ऐसे में अब घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को अपने सर पर छत की तलाश के लिए जगह-जगह नहीं भटकना पड़ेगा। इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र आर्य ने दी है।


 

kirti