रोक के बावजूद यहां धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन का कारोबार

Sunday, Feb 04, 2018 - 04:18 PM (IST)

चुवाड़ी : सरकार ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कड़े कानून बनाए हैं जिनके तहत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर गाड़ी को जब्त करने का प्रावधान भी रखा है परंतु इच्छा शक्ति की कमी के चलते यह सभी कानून अप्रासंगिक बन चुके हैं। अवैध खनन का यह धंधा बेरोक-टोक जारी है। लोगों का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति ने अपने लिए एक अदद कमरे का निर्माण करना हो तो रेत-बजरी का इंतजाम करना काफी मुश्किल हो जाता है जबकि खनन माफिया आदि आए दिन पहाड़ों को छलनी कर रहा है और अवैध रूप से रेत-बजरी निकालकर लाखों रुपए कमा रहे हैं परंतु विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई न होने से उनके हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।

लोगों ने प्रशासन व विभाग से मांग की
खनन माफिया से संबंधित ये लोग वन विभाग की भूमि में अवैध सड़कें बनाकर नालों तक अपने टै्रक्टरों को ले जा रहे हैं। इस प्रकार प्राकृतिक संसाधनों का जमकर दोहन किया जा रहा है। अवैध खनन पर पूर्ण रोक के लिए संबंधित गाडिय़ों को जब्त करने व पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज करने का उल्लेख भी किया गया है लेकिन उन्हें मात्र कुछ जुर्माना लगाकर औपचारिकता निभा दी जाती है जिस कारण माफिया के ये लोग फिर से अपने अवैध कारोबार को जारी कर देते हैं। लोगों ने प्रशासन व विभाग से मांग की है कि अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।