भारी बरसात के बावजूद नयनादेवी में श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार

Monday, Sep 10, 2018 - 05:01 PM (IST)

 

नयनादेवी : भारी बारिश के बावजूद भी मां नयनादेवी में श्रद्धालुओं की आमद लगातार बनी हुई है। हालांकि श्री नयना देवी में तेज बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं व पर्यटकों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। तेज बरसात के बावजूद भी श्रद्धालु अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ मां के दर्शनों के लिए लाइनों में लग रहे हैं तथा बच्चों को बारिश से बचाने के लिए तिरपाल का सहारा ले रहे हैं।

गौरतलब है कि नयना देवी में इस बार रिकॉर्ड बरसात दर्ज की गई है। यहां पर हर दूसरे दिन तेज बरसात हो रही है जिसके चलते पहाडिय़ों पर भू-स्खलन का खतरा भी बना है लेकिन लोक निर्माण विभाग पूरी तरह से सतर्क है। नयना देवी लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अछरू राम और कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ठाकुर के अनुसार सड़कों पर जे.सी.बी. मशीनें और लेबर तैनात हैं। ज्यों ही सड़क पर मलबा गिरता है साथ-साथ में ही सड़क पर यातायात बहाल कर दिया जाता है। मंदिर न्यास के अधीक्षक राम कृष्ण शर्मा के मुताबिक मंदिर न्यास के द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
 

 

kirti