यहां कंटेनमैंट जोन होने के बावजूद कंपनी ले रही मजदूरों से काम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 09:12 PM (IST)

बजौरा (कृष्ण): फोरलेन प्रभावित किसान संघ के कोषाध्यक्ष बंशी ठाकुर ने फोरलेन परियोजना के अधीन कार्यरत कंपनी पर आरोप लगाया है कि टकोली व नगवाईं बाजार को कोरोना मरीज आने के बाद कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है और सभी दुकानें तथा अन्य गतिविधियां इस कारण बंद हैं लेकिन कंपनी वाले टोल प्लाजा पर मजदूरों से काम करवा रहे हैं जोकि नियमों के विरुद्ध है तथा मजदूरों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि फर्मैंटा बायोटैक कंपनी के लगभग सभी कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिस कारण पूरी स्नोर घाटी कोरोना संक्रमण की चपेट में है और अब फोरलेन परियोजना के अधीन कार्यरत कंपनियां अपने मजदूरों को क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर रोक होने के बावजूद सड़क पर काम करवा रही हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसी गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News