चंबा में मौसम बना बाधक, पांगी में Helicopter का इंतजार कर रहे लोगों के चेहरे पर छाई मायूसी

Friday, Jan 18, 2019 - 11:49 AM (IST)

चंबा (प्रिंस अमृतपाल): चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों को लंबे इंतजार के बाद वीरवार को मौसम साफ होने के बावजूद हेलीकॉप्टर उड़ान रद्द होने की वजह से काफी निराशा का सामना करना पड़ा। आज शेड्यूल के मुताबिक चंबा से 20 लोगों ने पांगी घाटी के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाना था। लेकिन किन्हीं कारणों बस पांगी से चंबा के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान ना होने की वजह से इन लोगों को निराशा हाथ लगी। बताया जा रहा है कि बर्फबारी के बाद करीब चार-पांच महीने के लिए जनजाति क्षेत्र पांगी का सड़क मार्ग बाहर की दुनिया से कट जाता है और आने जाने का एकमात्र रास्ता हवाई मार्ग ही बचता है। जिसके लिए सरकार द्वारा समय-समय पर शेड्यूल के मुताबिक हेलीकॉप्टर सेवाएं दी जाती है। लेकिन मौसम व अन्य कारणों की वजह से लोग इन सुविधाओं से वंचित रहते हैं। आज हालांकि मौसम साफ था लेकिन उसके बावजूद भी हेलीकॉप्टर पांगी से ही वापस भुंतर के लिए चला गया और लोगों को चंबा हेलीपैड पर काफी देर इंतजार के बाद वापस घर चम्बा लौटना पड़ा।

एडीसी चंबा हेमराज बैरवा ने बताया की जनजाति क्षेत्र पांगी के लिए अब तक सीजन की 2 हेलीकॉप्टर की फ्लाइट हो चुकी है आज की फ्लाईट रद्द हो गई है जिसकी वजह से लोग नहीं जा पाए। लेकिन जिन लोगों ने पांगी से वापस आना था उनके लिए भुंतर के लिए उड़ान हो चुकी है और आशा करते हैं कि आने वाले समय में अगर मौसम साफ हुआ तो जल्द ही फ्लाइट फिर से दोबारा हो जाएगा और लोग अपने-अपने घरों तक पहुंच पाएंगे।

kirti