चुनावी बेला में नेताओं पर चढ़ा धार्मिक रंग, डेरा ब्यास में अनुराग सहित इन दिग्गजों ने भरी हाजिरी

Sunday, Oct 22, 2017 - 03:21 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): जहां एक ओर चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी से प्रदेश की सर्द हवाओं में गर्माहट आई है वहीं अब नेता धार्मिक स्थानों और धर्म गुरुओं के पास भी अपनी हाजिरी लगानी शुरू कर चुके हैं। प्रदेश की वीरभद्र सरकार द्वारा अंतिम कैबिनेट बैठक में धार्मिक डेरों को दान मिली सरप्लस भूमि को बेचने की अनुमति प्रदान की गई थी। जिसके बाद ऐसी चर्चा भी आई थी कि सीधा लाभ डेरा राधा स्वामी को मिलेगा। फिर भला भाजपा कहां पीछे रहने वाली थी। भाजपा के दिग्गज नेताओं प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, सांसद अनुराग ठाकुर और विधायक वीरेंद्र कंवर ने न केवल पंजाब के ब्यास में स्थित डेरा ब्यास में हाजिरी लगवाई बल्कि सत्संग सुनने के साथ-साथ डेरे के मुखिया से चर्चा भी की।


ऊना में लैंड हुआ भाजपा नेताओं का हेलीकॉप्टर
डेरा ब्यास में हाजिरी लगवाने के बाद भाजपा नेताओं का हेलीकॉप्टर ऊना में लैंड हुआ और भाजपाध्यक्ष सतपाल सत्ती और वीरेंद्र को ऊना में उतारने के बाद अनुराग हेलीकॉप्टर से ही हमीरपुर के लिए रवाना हो गए। अनुराग की माने तो वो अक्सर डेरा ब्यास में जाते हैं और महाराज जी ने भी चुनावों के लिए भाजपा को अपनी शुभकामनाएं दी है। हाल ही में वीरभद्र सरकार द्वारा केबिनेट में लिए गए निर्णय को भुनाने के सवाल के जबाब में अनुराग ने कहा कि कांग्रेस कुछ नहीं भुना सकती है। 18 राज्यों के बाद हिमाचल कांग्रेस मुक्त होने वाला 19 वां राज्य होगा। वहीं सत्ती ने कहा कि डेरा ब्यास एक श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। ऐसे में आज भाजपा के नेताओं ने भी आशीर्वाद लिया है और महाराज जी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी है।