डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिन्द्र सिंह जी ने ऊना में दिए संगतों को दर्शन
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 04:36 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_4image_16_36_144271532babajiinuna.jpg)
ऊना (मनोहर): राधा स्वामी डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिन्द्र सिंह ढिल्लों जी बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सत्संग घर में पहुंचे। बाबा जी ने यहां संगत को पैदल दर्शन दिए। बाबा जी के दर्शनों के लिए पूरा पंडाल भर चुका था। बाबा जी यहां करीब 2:03 बजे पहुंचे और 2:18 बजे के आसपास यहां से आगे के लिए रवाना हो गए। सत्संग घर में संगत ने शांतिपूर्वक बैठकर बाबा जी के दर्शन किए।
बाबा गुरिन्द्र सिंह ढिल्लों जी के राधा स्वामी सत्संग घर में आने का पता जैसे ही संगतों को लगा तो सभी यहां पहुंचना शुरू हो गए। अनेक लोगों ने सत्संग घर के बाहर खड्ड की तरफ अपने वाहन पार्क किए और सत्संग घर में पहुंच गए। बाबा जी के आने तक पूरा पंडाल संगत से भर गया था। 2 बजे जैसे ही बाबा जी ऊना सत्संग घर में पहुंचे तो जिसको जहां भी जगह मिली वह वहां चुपचाप बैठ गया और बाबा जी के दर्शन किए। सत्संग घरों के सेवादार भी ट्रैफिक सहित अन्य व्यवस्थाएं बनाने में लगे रहे। यदि कोरोना काल की बात करें तो राधा स्वामी सत्संग ब्यास सैंटरों ने आगे बढ़कर सेवा की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here