विस उपाध्यक्ष हंसराज के निशाने पर विक्रमादित्य सिंह, बोले-''लाश की राजनीति'' परिवार का संस्कार है..राजनीतिक गिद्ध

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 07:14 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है। उन्होंने विक्रमादित्य की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्टर ‘वोट नहीं श्रद्धांजलि चाहिए’ के साथ एक पोस्टर जारी कर लिखा कि 'लाश की राजनीति' परिवार का संस्कार हैैै.. राजनीतिक गिद्ध। वहीं पूछा है कि तय आप करके बताओ कि किसके संस्कारों में कमी है? हंस राज ने लिखा है कि वह एक गरीब नल फीटर के बेटे हैं और गरीब आदमी एक वक्त की रोटी कम खाता है लेकिन अपने बच्चों को संस्कार और शिक्षा जरूर देता है। इन्होंने मेरे संस्कार पर सवाल उठाया था।
PunjabKesari, Poster Image

उन्होंने लिखा है कि जब श्रद्धांजलि देने की बात थी तो तब कोरोना काल होने के बावजूद आम जनता से लेकर भाजपा परिवार इनके साथ खड़ा रहा। जेपी नड्डा और सीएम जयराम ठाकुर कार्यक्रम में मौजूद रहे। आज चुनाव की बेला आते ही संस्कार दिखने लगा, पिता की लाश पर राजनीति करने लगे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि गरीब मजदूर के बेटे जयराम जी के पिता का दिया ये संस्कार था कि आदरणीय वीरभद्र सिंह की अंतिम यात्रा में कोई कमी नहीं आने दी।

हंसराज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया के बहाने भी विक्रमादित्य सिंह को घेरा और कहा कि सोनिया गांधी शिमला में हफ्तों रहकर चली गई, लेकिन श्रद्धांजलि देने आपके घर नहीं पहुंची लेकिन प्रेम कुमार धूमल के ही संस्कार थे कि अनुराग ठाकुर आपके घर पहुंच कर शोक के भागीदार बने। बता दें कि विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हुए हंगामे में विधानसभा उपाध्यक्ष पर कांग्रेस नेताओं से धक्का-मुक्की करने के आरोप लगे थे, जिस पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि हंसराज के घर में संस्कारों की कमी है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं, जिसके चलते अब हंसराज ने विक्रमादित्य सिंह पर पलटवार किया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News