चुराह विधानसभा क्षेत्र में खुलेंगे 10 नए पुस्तकालय : हंसराज

Friday, May 20, 2022 - 11:06 PM (IST)

तीसा (ब्यूरो): शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चुराह विधानसभा क्षेत्र में जल्द 10 नए और पुस्तकालय खोलने का प्रावधान किया गया है। पुस्तकालय शिक्षार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे। यह बात विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ. हंसराज ने विधायक विद्यालय के द्वार कार्यक्रम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवीकोठी में स्कूल प्रबंधन समिति, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के साथ संवाद करते हुए कही। उन्होंने विद्याॢथयों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों का सही मार्गदर्शन करें और उनकी दिनचर्या की समयसारिणी बनाएं ताकि बच्चों में अनुशासन बना रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ अनुशासन भी बेहद जरूरी है। उन्होंने एसएमसी को पाठशाला के अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए भूमि चयन करने के लिए भी कहा। स्कूल में प्रवक्ताओं के रिक्त पद भरने के लिए स्थानीय स्तर पर ही स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा स्थानीय शिक्षित पात्र युवाओं का चयन करने के निर्देश दिए। जिसके लिए उन्हें मानदेय देने की उचित व्यवस्था भी की गई है। 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैरागढ़ में बच्चों की खेल व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में खेल मैदान के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने अध्यापकों से यह भी आह्वान किया कि वे बच्चों को हिंदी व इंगलिश व्याकरण के पाठ्यक्रम पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ सुबह की प्रार्थना सभा में प्रश्नोत्तरी जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों को करवाना सुनिश्चित बनाएं ताकि भविष्य में बच्चों का ज्ञान स्तर में बढ़ौतरी हो सके। उन्होंने कहा कि विधायक विद्यालय के दरबार एक विशेष कार्यक्रम होने के साथ-साथ एक चुनौती भी है। दोपहर बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौंदेड़ी में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि संपूर्ण चुराह में शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्ता प्रदान करने के लिए ये विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ शिक्षा से संबंधित मूल मंत्र भी सांझा किए। इस अवसर पर अध्यक्ष पंचायत समिति कौशल्या देवी व संघ विस्तारक ओम प्रकाश पठानिया आदि उपस्थित रहे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay