Kangra: श्री चामुंडा शिवरात्रि मेले का उपायुक्त ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 07:28 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूराे): प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चामुंडा माता मंदिर और श्री नंदीकेश्वर धाम (शिव मंदिर) में सोमवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने विधिवत पूजा-अर्चना और पूर्णाहुति डालकर शिवरात्रि मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी उपस्थित रहीं। उपायुक्त ने जिलावासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना करते हुए श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। कांगड़ा जिला के शक्तिपीठ हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं। इन मंदिरों को ई-कनैक्ट करने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है, जिससे भक्तों को घर बैठे ही दर्शन की सुविधा सुनिश्चित होगी। उन्होेंने कहा कि मंदिरों, शक्तिपीठों में हवन, भंडारा और जागरण समारोहों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए एक पायलट योजना आरंभ की है। इस डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से श्रद्धालु मंदिर के पुजारियों से भी जुड़ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों के अनुभवों को और सुखद बनाने के लिए सरकार प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण तथा बुनियादी ढांचे के विकास पर भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह तीर्थ स्थान पर्यटन का केंद्र बिंदु है तथा इसी दृष्टि से मंदिरों को विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है, ताकि तीर्थाटन के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकें। उन्होंने कहा कि चामुंडा मंदिर हिमाचल का एक प्रमुख शक्तिपीठ है तथा इसे सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही शिवरात्रि मेले के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा और सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था की गई है। मेले में यातायात प्रबंधन, पेयजल एवं कानून-व्यवस्था की विशेष व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मंदिर अधिकारी एवं एसडीएम धर्मशाला संजीव भोट, एसडीएम नगरोटा बगवां मुनिष शर्मा, अन्य अधिकारी, मंदिर समिति के पदाधिकारी, गण्यमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News