शिमला में सभी कार्यक्रम रद्द कर हरोली पहुंचे डिप्टी सीएम, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 09:47 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): विधानसभा क्षेत्र हरोली में बरसात की पहली बारिश से नुकसान की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए और वे हरोली पहुंच गए। अग्निहोत्री ने हरोली पहुंचते ही बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और जिला प्रशासन को तुरंत राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए तथा जो सड़कें बंद हुई थी उन्हें खोलने के निर्देश दिए। अग्निहोत्री के निर्देशों के बाद प्रशासनिक आमला फील्ड में उतर गया और राहत के कार्य भी चले। अग्निहोत्री ने निरीक्षण करते हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जिला में करीब 2 करोड़ के नुक्सान का अभी तक आकलन किया गया है। बारिश एक प्राकृतिक आपदा है। इस बार जिस प्रकार से पहली बारिश ने नुक्सान किया है, पानी तेज बहाव में आया है, इसने सतर्क होने का अवसर भी दिया है। प्रभावितों की यथासंभव सहायता की जाएगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जो नुक्सान हुआ है वह स्वां नदी की सहायक खड्डों के कारण हुआ है। इनका चैनेलाइजेशन भी होना है। इसकी रिपोर्ट भी बनी है, इस मसले को और अधिक तेजी के साथ आगे उठाया जाएगा ताकि चैनेलाइजेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारियों व प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि जिला भर में जहां-जहां भी पानी तेज बहाव में रिहायशी इलाकों में आया है उसके क्या कारण है इसका भी आकलन किया जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here