डिप्टी सीएम ने बड़सर में 200 करोड़ की पेयजल योजना का टैंडर किया रद्द, जानिए क्यों लिया ये निर्णय

Wednesday, Feb 01, 2023 - 08:05 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बड़सर इलाके की पेयजल समस्या को हल करने के लिए पूर्व सरकार द्वारा लगाए गए 200 करोड़ के टैंडर को रद्द कर दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस फंडिंग एजैंसी से 131 करोड़ की राशि मिली है, टैंडर भी उसी राशि का लगाया जा सकता था लेकिन इसमें विभाग ने कोताही बरती है। अब टैंडर रद्द कर नया टैंडर लगाया जा रहा है। इसमें पाइपलाइन की लैंथ भी तकरीबन 20 किलोमीटर कम होगी क्योंकि उसका वाटर सोर्स ब्यास की बजाय अब सतलुज होगा।

बता दें कि डिप्टी सीएम बुधवार को अचानक हमीरपुर का दौरा करने पहुंचे थे। उन्होंने पहले सलासी में जल शक्ति विभाग के रैस्ट हाऊस में अधिकारियों संग बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन के डायरिया प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में जल शक्ति विभाग को बेलआऊट करने नहीं आए हैं। जो गलती हुई है, उसे कबूल करने में कोई गुनाह नहीं है। पानी निश्चित रूप से योजना का प्रदूषित हुआ है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील बिट्टू, कांग्रेस नेता बृज मोहन सोनी, हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay