उपमुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्रि पर झलेड़ा मंदिर में की पूजा-अर्चना, भजन संध्या में हुए शामिल

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 03:01 PM (IST)

ऊना। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर पुलिस लाइन झलेड़ा स्थित मंदिर में आयोजित भव्य धार्मिक आयोजन में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर माँ भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया और भजन संध्या में भाग लिया। उन्होंने ऊना पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन और मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। भजन संध्या में हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रसिद्ध 'हार्मनी ऑफ पाइंस' बैंड ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। उपस्थित भक्तों ने भक्ति गीतों का आनंद लिया और मंदिर प्रांगण में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस धार्मिक आयोजन में उपमुख्यमंत्री की सुपुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री, विधायक सुदर्शन बबलू, विवेक शर्मा, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, एडवोकेट जनरल अनूप रत्तन, उपायुक्त ऊना जतिन लाल, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य विजय डोगरा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, बाबा सरबजोत सिंह बेदी, सेवानिवृत्त डीआईजी मधुसूदन शर्मा और आर.एम. शर्मा, उपायुक्त जतिन लाल की धर्मपत्नी रेणु शेरावत, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंग सिंह की धर्मपत्नी निधि,  डिप्टी कमांडेंट बनगढ़ राजेश कुमार एवं चरनजीत सिंह, विजिलेंस के डिप्टी एसपी कुलविंदर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया, सुरेंद्र शर्मा (एलआर), डीएसपी अजय ठाकुर, मोहन रावत, डॉ. वसुधा सूद समेत ऊना पुलिस विभाग के अधिकारी, पुलिस स्टाफ और उनके परिवारों सहित शिवालिक कॉलोनी, झलेड़ा और लालसिंगी के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News