डिपुओं के सूचना पट्ट से मंत्री का नंबर हटाने के आदेश

Friday, Oct 19, 2018 - 11:26 AM (IST)

सोलन (रवीन्द्र): खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने सभी उचित मूल्य की दुकानों में लगे मंत्री के नंबर को हटाने के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद सभी डिपो होल्डर्स ने सूची से मंत्री का नंबर हटवा दिए हैं। डिपुओं में पहले ही लोगों को पूरा राशन नहीं मिल रहा है और अब जनता इसकी शिकायत भी कहीं नहीं कर सकती। उल्लएखनीय है कि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कुछ समय पहले उचित मूल्यों की दुकानों से संबंधित शिकायतों व राशन से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए उनका मोबाइल नंबर सूचना पट्ट पर लिखने के आदेश दिए थे। 

इसके बाद डिपो सूचना पट्ट पर नंबर से लोग सीधे अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखने लगे थे। लोगों की समस्याओं का अब मंत्री के पास तांता लगने लगा और लोग छोटी-मोटी शिकायत के लिए भी सीधे मंत्री से बात करने लगे थे। मंत्री लोगों की शिकायतों से इतने परेशान हो चुके हैं कि विभाग की ओर से उनका नंबर सूचना पट्ट से हटाने के आदेश जारी किए गए हैं। अब डिपुओं से मंत्री के नंबर गायब हो गए हैं। जानकारी के अनुसार लोगों को डिपुओं पर दालें, रिफाइंड व नमक आदि सामान नहीं मिल रहा है। इसके चलते उपभोक्ताओं को बार-बार डिपुओं के चक्कर काटने पड़ रहे हैं और लोगों की परेशानी बढ़ रही है। अब लोग अपनी समस्याओं को मंत्री व सरकार के समक्ष नहीं रख पा रहे हैं।

Ekta