पांवटा के 6 चिकित्सकों की तैनाती नाहन में

Tuesday, Mar 20, 2018 - 12:24 PM (IST)

पांवटा साहिब : उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में दूर-दराज से अपने उपचार के लिए आए मरीजों को चिकित्सक न होने के चले भारी परेशानी झेलनी पड़ी। यहां से आधे से ज्यादा चिकित्सकों को मैडीकल कालेज अस्पताल नाहन में अचानक भेज दिए जाने के चलते यहां आने वाले रोगी घंटों इंतजार करते रहे लेकिन चिकित्सक न होने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पांवटा साहिब में सोमवार को सिविल अस्पताल में 2 बजे तक मरीजों की संख्या 700 से अधिक थी। मरीजों की भारी भीड़ के लिए अस्पताल में केवल 4 चिकित्सक मौजूद रहे जबकि सिविल अस्पताल से 6 डाक्टरों को नाहन मैडीकल कालेज भेजा गया। जिस कारण मरीजों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। ऐसे में कई मरीजों ने भीड़ देखकर प्राइवेट अस्पतालों में अपना उपचार करवाना सही समझा। 


मरीजों को होरही परेशानी 
पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में हर रोज पांवटा साहिब के अलावा दूर-दराज के क्षेत्रों से सैंकड़ों की संख्या में मरीज अपना उपचार करवाने पहुंचते हैं लेकिन अचानक अस्पताल से चिकित्सकों को नाहन मैडीकल कालेज भेजने के कारण कई मरीजों को घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। बताया जा रहा है कि यह चिकित्सक 2 दिन नाहन मैडीकल कालेज में ही तैनात रहेंगे। पांवटा साहिब से डा. सुधी गुप्ता, डा. कमाल पाशा, डा. शवीना पाशा, डा. नवनीत कोहली, डा. राजीव चौहान व डा. रिचा आदि को नाहन में तैनात किया गया है। उधर, जिला चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि नाहन मैडीकल कालेज में एम्स की टीम जांच के लिए आई है जिस कारण पांवटा साहिब से 6 चिकित्सकों को नाहन भेजना पड़ा है।

Punjab Kesari