हिमाचल के इस जिला में में 10 नए डाक्टरों की तैनाती

Saturday, Feb 24, 2018 - 01:40 AM (IST)

बिलासपुर: प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल में तैनात 168 डाक्टरों की नियुक्ति की घोषणा हिमाचल के साथ-साथ बिलासपुर क्षेत्र के लोगों के लिए भी राहत देने वाली है। प्रदेश सरकार ने डाक्टरों की कमी को दूर करने के लिए बिलासपुर जिला को 10 नए डाक्टर की तैनाती की है। हालंाकि बिलासपुर जिला के विभिन्न अस्पतालों में लगभग 51 डाक्टरों के पद रिक्त पड़े हुए हैं लेकिन नए डाक्टर मिलने से लोगों को राहत मिली है। जिला के विभिन्न सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में से झडूंता, पंजगाई, तलाई, घवांडल व मार्कंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा राजपुरा, सुसनाल व स्वारघाट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त चल रहे पदों पर नियुक्ति की गई है।

झंडूता व घवांडल को मिले 2-2 डाक्टर
इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता व घवांडल को 2-2 डाक्टर मिले हैं जबकि अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक-एक डाक्टर की तैनाती की गई है। डाक्टरों की कमी के चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था तथा इलाज के लिए निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ रहा था। हालांकि बिलासपुर में खाली चल रहे पदों पर की गई 10 डाक्टरों की तैनाती काफी कम है, लेकिन फिर भी बिलासपुर के इन क्षेत्रों के लोगों को सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज की संभावना बढ़ी है।