5 सरकारी गरीबों से होगी 1.76 लाख की रिकवरी, विभाग ने जारी किए नोटिस

Tuesday, Sep 08, 2020 - 06:34 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): सरकारी नौकरी करके प्रति माह हजारों रुपए वेतन लेकर गरीबों को मिलने वाले सस्ते सरकारी राशन को डकारने वालों से वसूली जाने वाली राशि की जिला खाद्य आपूर्ति विभाग बिलासपुर ने जांच पूरी कर ली है। विभाग द्वारा इनसे 1,76,213 रुपए की राशि वसूली जाएगी, जिसके लिए विभाग ने संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं तथा एक सप्ताह के भीतर पैसा जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिला में विभाग द्वारा 2 अन्य सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध भी जांच शुरू कर दी है।

जिला में पहली सूची में 5 अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध विभाग द्वारा जांच की गई, जबकि दूसरी सूची में 2 और लोगों के नाम सामने आए हैं। इनमें एक व्यक्ति झंडूता का और दूसरा सदर खंड से संबंधित है, जबकि पहली सूची में घुमारवीं से 2, झंडूता से 1, नयनादेवी से 1 और सदर विकास खंड से 1 कर्मचारी गरीबों को मिलने वाला सरकारी राशन लेता रहा है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स भरने वाले लोगों की सरकार द्वारा सबसिडी बंद कर दी गई है और उनके कार्ड ब्लॉक किए जा रहे हैं। सरकार की इसी प्रक्रिया के चलते संबंधित गरीबों का पता चला है।

Vijay