विभाग ने निजी स्कूलों से बसों का 2 दिन में मांगा ब्यौरा, नहीं तो होगी कार्रवाई

Saturday, Jun 23, 2018 - 01:30 PM (IST)

मंडी (सकलानी): शिक्षा विभाग द्वारा जिला के सभी निजी स्कूलों से बसों का 2 दिन में ब्यौरा मांगा गया है और अगर स्कूलों ने 2 दिन के भीतर बसों का ब्यौरा विभाग को उपलब्ध नहीं करवाया तो विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभाग का कहना है कि बीते 4 जून को निजी स्कूल मुखियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए थे कि वे स्कूल बसों का ब्यौरा मुहैया करवाएं, लेकिन निजी स्कूलों द्वारा इसे जरूरी नहीं समझा गया और विभाग द्वारा मांगी गई सूचना मुहैया नहीं करवाई गई। इसके अलावा विभाग ने शिक्षा शुल्क और बस किराए संबंधी जानकारी भी मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि स्कूलों द्वारा टैक्सियों में ही बच्चों को नियमों को ताक पर रखकर ढोया जा रहा है, जिसके चलते आए दिन हादसे सामने आ रहे हैं। 


ये हो सकती है निजी स्कूलों पर कार्रवाई
निजी स्कूलों द्वारा विभाग को बसों की जानकारी मुहैया नहीं करवाई जाती है तथा इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो संबंधित स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार होगा। कुछ स्कूलों द्वारा विभाग को चालक सहित अन्य झूठी जानकारियां उपलब्ध दी जाती हैं तो विभाग उक्त स्कूलों की मान्यता तक रद्द की जा सकती है।

Ekta