विभाग का कारनामा ‘रिस्की’ पुल किया जनता के हवाले, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशान

Saturday, Oct 06, 2018 - 02:04 PM (IST)

नादौन : ग्राम पंचायत दरीण गगडूही के गांव धेहड़ा के ग्रामीण डेढ़ वर्ष पूर्व बनाए पुल की साइड फिलिंग न होने से दिक्कतें झेल रहे हैं। बता दें कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग ने पुल बनाकर तैयार किया है लेकिन पुल की साइड फिलिंग किए बिना ही पुल को आवाजाही के लिए शुरू कर दिया, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि बरसात के समय पुल पर खतरा बढ़ जाता है।

लोगों ने बताया कि जब पुल का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत हुआ है तो ठेकेदार से कार्य पूरा क्यों नहीं करवाया गया और अधूरे पुल को आवाजाही के लिए खोलकर लोगों की जान जोखिम में डाल दी गई। लोगों ने पुल के निर्माण कार्य में कोताही बरतने पर घपले की आशंका व्यक्त की है तथा इसके लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि इस पुल के निर्माण कार्य में छोड़ी गई साइड फिलिंग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। 

kirti