स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, बिना जांच ही युवक को बता दिया पॉजिटिव

Tuesday, Dec 15, 2020 - 05:41 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): जिला कांगड़ा में कोरोना की स्थिति अभी पूरी तरह से संभली नहीं है, इसके बावजूद जिला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। इन दिनों रोजाना दर्जनों नए मरीज सामने आ रहे हैं, लेकिन इस परिस्थिति में भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही चरम पर है। बिना जांच किए लोगों को पॉजिटिव व नैगेटिव बताया जा रहा है, जिस कारण लोगों को काफी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। ताजा मामला ज्वालामुखी के वार्ड नं. 4 का है जहां एक 23 वर्षीय युवक को बिना जांच किए ही कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि वह युवक खुद हैरान है कि बिना जांच आखिर वह पॉजिटिव कैसे पाया गया। दरअसल ज्वालामुखी के वार्ड नं. 4 के 23 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव होने के सूचना मोबाइल में मिली। युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा ज्वालाजी अस्पताल में 10 दिसम्बर को टेस्ट के लिए नाम दर्ज करवाने गया था, फिर वहां उससे कहा गया कि जब मोबाइल में मैसेज आए तो अस्पताल टेस्ट के लिए आना, लेकिन उनका बेटा किसी कार्य के कारण बाहर चला गया और टेस्ट नहीं करवा पाया। अब 14 दिसम्बर को उनके बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही है और उन्हें तंग किया जा रहा है।

युवक के पिता ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है। वही पूर्व पार्षद सूक्ष्म सूद ने बताया कि उन्होंने 10 लोगों के टेस्ट के लिए लिस्ट 10 दिसम्बर को जवालाजी अस्पताल को सौंपी थी, लेकिन टेस्ट 11 को हुए 3 लोग टेस्ट में शामिल नहीं हो पाए और जो लोग टेस्ट में शामिल नहीं हुए उनमें से एक कि रिपोर्ट पॉजिटिव और एक कि रिपोर्ट नैगटिव बताई गई। उधर, इस मामले में ज्वालामुखी खंड चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों का पता करने और हर तरफ जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि गलती कब और किससे हुई है।

Jinesh Kumar