अवैध मकान पर चली विभाग की JCB, दूसरे पर जड़ा ताला

Saturday, Mar 31, 2018 - 11:51 PM (IST)

चम्बा: अवैध निर्माण के मामलों पर प्रशासन द्वारा छेड़े गए अवैध निर्माण के मामले के तहत शनिवार को नगर के मोहल्ला सुल्तानपुर में भू-राजस्व विभाग ने 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक मकान पर सरकारी पीला पंजा चला कर उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया तो एक मकान पर ताला जड़ कर उसे कब्जे में ले लिया। हालांकि विभाग ने 2 ओर मामलों पर कार्रवाई करनी थी लेकिन मौके पर संबंधित लोगों ने स्टे ऑर्डर की काफी पेश कर दी। परिणामस्वरूप मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार चम्बा सुशील कुमार ने उक्त मामलों पर कार्रवाई करने पर रोक लगा दी। उन्होंने बताया कि अदालत ने उक्त दोनों मामलों पर अगले 10 दिनों तक स्टे दिया है जिसके चलते इनके खिलाफ कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया जा सका। 


भू-राजस्व विभाग ने शांतिपूर्वक निपटाया काम
उन्होंने कहा कि जिन 2 मामलों में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है कि उनमें किसी ने किसी प्रकार की बाधा पहुंचाने का प्रयास नहीं किया। यही वजह रही है कि यह कार्य पूरी तरह से शांतिपूर्वक निपटाने में सफलता हासिल हुई। गौरतलब है कि इन दिनों अवैध निर्माण के उन मामलों पर प्रशासन ने तुरंत प्रभावी कदम उठाने के आदेश जारी कर रखे हैं जिन्हें हटाने के आदेश पारित हो चुके हैं। इसी कड़ी के चलते इसी सप्ताह चुराह उपमंडल प्रशासन ने एक ही दिन में 25 दुकानों को तोड़ कर प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया। 

Vijay