खनन माफिया के मंसूबों पर फिरा पानी, विभाग ने अमल में लाई ये बड़ी कार्रवाई

Tuesday, Mar 12, 2019 - 03:07 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत चक्की खड्ड में कथित रूप से सक्रिय खनन माफिया द्वारा अवैध खनन करने हेतु बनाए गए अवैध रास्तों को मंगलवार को खनन विभाग ने जे.सी.बी. की मदद से बंद कर दिया। यह कार्रवाई खनन अधिकारी नीरजकांत के नेतृत्व में अमल में लाई गई है। हैरानी की बात यह है कि अवैध खननकारियों ने उक्त स्थान पर चक्की दरिया के आर-पार जाने के लिए बड़ी-बड़ी सीमैंटिड पाइप्स डालकर अवैध रूप से पुल का निर्माण भी कर लिया था। खनन अधिकारी की मानें तो उन्हें क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिस कारण यहां दबिश दी गई।

जे.सी.बी. मशीन से ध्वस्त किया पुल

हालांकि उस समय कोई भी गाड़ी अथवा जे.सी.बी. खनन करते हुए तो नहीं पाई गई लेकिन विभाग ने उक्त पुल को जे.सी.बी. मशीन से ध्वस्त कर दिया व खननकारियों द्वारा बनाए गए अन्य गुप्त रास्तों को भी विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। उन्होंने अवैध खनन करने वालों को चेतावनी दी है कि ऐसा करने से बाज आ जाएं नहीं तो विभाग की यह दबिश जारी रहेगी और विभाग कड़ी कारवाई अमल में जाएगा।

Vijay