अवैध खनन पर विभाग की बड़ी कार्रवाई, पोकलेन मशीन सहित 6 वाहन पकड़े

Friday, Mar 16, 2018 - 11:57 PM (IST)

इंदौरा(अजीज/आशीष): शुक्रवार को खनन विभाग ने खनन माफिया विरुद्ध विशेष अभियान छेड़ा, जिसमें बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस दौरान विभाग ने विभिन्न स्थानों पर खनन में संलिप्त आधा दर्जन वाहनों को पकड़ा गया है, जिनमें एक बड़ी पोकलेन मशीन, 2 टिप्पर, एक बड़ी लॉरी व 2 ट्रक शामिल हैं। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए माइनिंग अधिकारी नीरजकांत ने बताया कि विभाग को पिछले काफी अर्से से इंदौरा, टिप्परी, माजरा, डमटाल, काठगढ़, मंड क्षेत्र व कंडवाल से अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही थीं, जिस पर आज इन क्षेत्रों में सहायक खनन निरीक्षक प्रीतपाल सिंह व खनन रक्षक अजय कुमार को साथ लेकर दबिश दी गई। इस दौरान विभाग ने पाया कि इंदौरा में ब्यास नदी के किनारे एक पोकलेन मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था और विभाग की गाड़ी देखते ही उसे चालक ने वहां से भगाने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया और 25 हजार रुपए नकद जुर्माना वसूल किया गया। 

काठगढ़ में 2 टिप्पर, टिप्परी में बड़ी लॉरी पकड़ी 
वहीं काठगढ़ में 2 टिप्पर पकड़े गए जिन्हें 17 हजार रुपए नकद जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त टिप्परी में एक बड़ी लॉरी पकड़ी गई व कंडवाल से टिप्परी मार्ग पर 2 ट्रक अवैध खनन कर माल ले जाते हुए पकड़े गए। उक्त वाहनों को कुल 45 हजार रुपए जुर्माना किया गया लेकिन मौका पर जुर्माना न भरने के कारण 3 वाहनों के दस्तावेज जब्त कर लिए गए। यदि सोमवार तक इन वाहनों का जुर्माना न भरा गया को मुकद्दमा दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश कर दिया जाएगा। खनन अधिकारी ने बताया कि नूरपुर व इंदौरा उपमंडल में अवैध खनन की सूचनाएं मिलती रहती हैं और विभाग समय समय पर कारवाई करता है तथा भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा और खनन करने वाले तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Punjab Kesari