पौंग में खेती करने वालों को नोटिस भेजने की तैयारी में विभाग

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 07:32 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): पौंग बांध की खाली जमीन पर फसल बिजाई को लेकर संशय बरकरार है। विभाग ने खेती करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। गत दिवस विभाग द्वारा खाली पड़े क्षेत्र पर बिजाई कर रहे ट्रैक्टरों को विभाग ने रोक कर बिजाई न करने के आदेश दे दिए। बताते चलें कि खाली पड़ी भूमि पर स्थानीय नेता ने किसानों के साथ बैठक कर इसके ऊपर बिजाई करने के लिए कह दिया था। अब जब कुछ लोगों द्वारा इस भूमि पर बिजाई शुरू की गई तो वन्य प्राणी विभाग ने उनको रोक कर उनके खिलाफ नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है। नगरोटा सूरियां वन्य प्राणी विभाग के रेंज ऑफिसर जोगिंद्र ने कहा कि जब तक हमें विभाग द्वारा कोई फसल बिजाई को लेकर लिखित आदेश नहीं आते तब तक हम फसल बिजाई नहीं करने देंगे और जो कोई भी अवैध फसल बिजाई करता पाया गया उसके ऊपर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News