इन स्कूलों में हुई 32 भाषा अध्यापकों की नियुक्ति

Saturday, Aug 03, 2019 - 12:45 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश):प्रारंभिक शिक्षा विभाग, उपनिदेशक कार्यालय कांगड़ा ने शुक्रवार को भाषा अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें कि जिला के विभिन्न स्कूलों में 32 भाषा अध्यापकों की नियुक्ति अनुबंध आधार पर हुई है।

उधर, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार ने बताया कि कांगड़ा की इंदु बाला को रा.व.मा.पा. नया कांगड़ा, कस्बा कोटला की रेनू ज्योति को रा.व.मा.पा. बेहीं, नूरपुर के रमन को रा.व.मा.पा. कोटला, बड़ोह की सीमा देवी को राजकीय उच्च पाठशाला उश्चर, देहरा की नीलम राणा को राजकीय उच्च पाठशाला खबली, पालमपुर की मिनेका रंजन को रा.व.मा.पा. घीण, लंबागांव की रंजीता को उच्च विद्यालय लोअर खैरा, नूरपुर की रिचा महाजन को राजकीय उच्च विद्यालय टिक्का नगरोटा, नगरोटा सूरियां की अनुपमा शर्मा को रा.व.मा.पा. नगरोटा सूरियां, देहरा की पूजा शर्मा को राजकीय उच्च पाठशाला गोरलधार, नगरोटा बगवां की तनुजा को रा.व.मा.पा. रेहलू, नूरपुर की रवि कांता को रा.व.मा.पा. कंडवाल, नगरोटा सूरियां की शोभा कुमारी को रा.व.मा.पा. सकरी (डी.), पालमपुर की नीलम बाला को रा.व.मा.पा. लाहडू, ज्वाली के विजय कुमार को रा.व.मा.पा. हड़सर, फतेहपुर की चेतना कुमारी को रा.व.मा.पा. लठियाल, नूरपुर की किरना देवी को रा.उ.पा. हरल, बड़ोह की उपेंद्रा देवी को रा.व.मा.पा. कनोल, नूरपुर की ङ्क्षबदु रानी को रा.व.मा.पा. बसंतपुर, ज्वाली के मनोहर सिंह को रा.व.मा.पा. खैरियां, नूरपुर की मोनिका को रा.व.मा.पा. खन्नी, ज्वालामुखी की नीलम कुमारी को राजकीय उच्च पाठशाला बणे दी हट्टी, बड़ोह के सुखलाल को राजकीय उच्च पाठशाला सिरमानी खास, फतेहपुर के सतपाल को राजकीय उच्च विद्यालय बरोट, देहरा की प्रवीण लता को राजकीय उच्च पाठशाला टिप्परी, पालमपुर की निता कुमारी को राजकीय उच्च विद्यालय खज्जियां, फतेहपुर की विद्या देवी को राजकीय उच्च पाठशाला फट्टू का बाग, बड़ोह की सीमा कांता को राजकीय उच्च पाठशाला त्रिपाल, ज्वालामुखी की सुषमा कुमारी को रा.व.मा.पा. भरोली कोहाला, कस्बा कोटला के अनिल कुमार को राजकीय उच्च पाठशाला संडा, बैजनाथ के किशोरी लाल को रा.व.मा.पा. जंडेर और पालमपुर के संसार चंद को राजकीय उच्च पाठशाला बड़ा भंगाल में नियुक्ति मिली है। उन्होंने बताया कि उक्त अध्यापकों को जल्द निर्धारित स्कूलों में अपना कार्यभार संभालना होगा।

Edited By

Simpy Khanna