पर्यटन विभाग ने मंडी-बिलासपुर के होटल संचालकों को सिखाया सबक, काटे चालान

Friday, Jan 05, 2018 - 02:50 PM (IST)

मंडी : मंडी व बिलासपुर के होटलों के पर्यटन विभाग द्वारा विभागीय नियमानुसार उचित सुविधाएं न होने पर चालान किए गए हैं। विभाग ने दिसम्बर तक 1 लाख रुपए से अधिक के चालान काटे हैं। अप्रैल से दिसम्बर तक विभाग द्वारा मंडी में 83,000 व बिलासपुर में 23,000 रुपए के होटलों के चालान काटे गए हैं। इसके अलावा बिना पंजीकरण चल रहे अन्य होटल संचालकों को भी विभाग द्वारा आगाह किया गया है। जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग मंडी द्वारा जिला में चल रहे होटलों का निरीक्षण किया जा रहा है जिसके चलते मंडी व बिलासपुर के कुछ स्थानों के होटलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें नियमों की पालना न करने वाले होटल मालिकों पर विभाग द्वारा शिकंजा कसा गया है।विभाग ने ऐसे होटल संचालकों को सबक सिखाते हुए उनके चालान काटे हैं। इसके अलावा जिला भर में चल रहे अन्य होटलों व रेस्तरां पर भी विभाग की कड़ी नजर है। 


विभाग करता है पंजीकरण के लिए जागरूक
पर्यटन विभाग की मानें तो विभाग द्वार बार-बार होटल व रेस्तरां संचालकों को अपना पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक किया जाता है, बावजूद इसके कुछ होटल संचालक विभागीय नियमों व आदेशों को दरकिनार करते हुए इस ओर ध्यान नहीं देते जिसके तहत विभागीय टीम द्वारा होटलों का निरीक्षण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कई होटलों में विभागीय नियमानुसार उचित सुविधाएं नहीं हैं, इसके बावजूद लोग होटलों का संचालन कर रहे हैं।