विभाग ने खर्च कर दिए 2 करोड़ 47 लाख, फिर भी नहीं सुधरे सड़क के हालात

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 03:54 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : क्या हो यदि किसी सड़क को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग 2 करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर दें और सड़क के हालात में कोई परिर्वतन न हो। कुछ ऐसा ही मामला बिलासपुर की निहारी-बठरी सड़क मार्ग का है। यहां लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क को बनाने के लिए 2 करोड़ 47 लाख रूपए खर्च कर दिए परंतुस ड़क की दशा पहले से भी दयनीय हो रही है। यह खुलासा एक आरटीआई से हुआ है, जिसके बाद विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष है। 

सड़क की दयनीय हालत से पीड़ित ग्रामीणों को न्याय प्राप्ति के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। क्षेत्र की जनता ने प्रदेश सरकार से की मांग की है कि शीघ्र निहारी-बठरी सड़क मार्ग में बरती गई कोताही  पर कार्रवाई करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। ग्रामीणों का कहना है कि निहारी-बठरी सड़क को पक्का करने के नाम पर 2 करोड़ 47 लाख रुपए लोकनिर्माण विभाग के काबिल अधिकारियों ने खर्च तो कर डाले मगर धरातल पर कुछ भी नहीं हो सका। जिसका खामियाजा स्थानीय जनता को दुर्घटनाओं के रूप में भुगतना पड़ रहा है। संबंधित क्षेत्र की जनता ने प्रदेश सरकार से मांग की कि शीघ्र निहारी-बठरी सड़क मार्ग में बरती गई कोताही की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। अन्यथा ग्रामीण आगामी विधानसभा सभा के चुनावों में विरोध स्वरूप नोटा का प्रयोग करेंगे जिसके प्रति सरकार उत्तरदायी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News