दस्तावेजों में खामियां पाए जाने पर ईंटों से भरी गाड़ियों को विभाग ने ठोका जुर्माना

Wednesday, Apr 21, 2021 - 01:35 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): आबकारी व कराधान विभाग द्वारा अवैध रूप से बाहरी राज्यो से लाई जा रही ईंटों से भरे ट्रकों को रोक कर दस्तावेजो में खामियां पाए जाने पर 79950 रुपए जुर्माना वसूला है। सहायक आयुक्त नूरपुर मुकेश दत्ता, सहायक आयुक्त डमटाल बाबू राम नेगी, ए.एस.टी.ई.ओ. राकेश व मुकेश की संयुक्त टीम ने मंगलवार को चक्की से नूरपुर मार्ग पर नाका लगाया हुआ था कि उन दौरान बाहरी राज्यो से ईंटों से भरे 7 ट्रक जो कि हिमाचल की सीमा में प्रवेश कर रहे थे को विभाग द्वारा रोका गया और उनसे ईंटों के संबंधित दस्तावेज मांगे गए ट्रक चालकों द्वारा विभागीय टीम को ईंटों के बिल दिखाए बिलों का निरीक्षण करने के बाद विभागीय टीम ने पाया कि चालकों द्वारा दिखाए गए बिलो में ईंटों के वास्तविक मूल्यों से कही कम मात्रा में ईंटों के मूल्यों को कम दर्शया गया है और टैक्स से बचने के लिए बिलो से छेड़छाड़ की गई है।

बिलों में दर्शाई गई ईंटों की कम मूल्यों का फजऱ्ीवाड़ा पकडऩे पर विभाग ने मोका पर ही ट्रक चालकों को  79 हज़ार 959 रुपए का जुर्माना ठोका ओर मौका ओर वसूल किया। उपायुक्त राज्य कर व आबकारी विभाग नूरपुर टिक्कम ठाकुर ने बताया कि काफी समय से शिकायते मिल रही थी कि पंजाब व अन्य बाहरी राज्यो से ईंटों से भरे ट्रक नूरपुर कंडवाल व आसपास हिमाचल के क्षेत्र में बिना बिलो के सप्लाई की जा रही है जिसके चलते विभागीय टीम को निरीक्षण करने को कहा गया था निरीक्षण टीम ने 7 ईंटों से भरे ट्रकों को रोककर उनके दस्तावेजो में खामियां पाई गई जिसके चलते विभाग ने ट्रक चालकों से जुर्माना वसूला है उन्होंने बताया कि विभाग की कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगी।

Content Writer

Jinesh Kumar